जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में रविवार को हुई हिंसा का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जेएनयू(JNU) में कुछ नकाबपोश बदमाशों ने घुसकर छात्रों और शिक्षकों पर हमला किया है। जिसकी वजह से कई छात्र घायल हो गए। स्वरा भास्कर, ट्विंकल खन्ना, अनुभव सिन्हा समेत कई कलाकारों ने इस घटना का विरोध किया है।
इस हिंसा पर अब एक्टर और सावधान इंडिया के होस्ट रह चुके सुशांत सिंह (Sushant Singh) का बयान सामने आया है। सुशांत सिंह ने ट्वीट कर इस घटना की निंदा की है। सुशांत ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘स्ट्रीट-लाइट और इंटरनेट बंद कर के, CCTV कैमरे तोड़ कर और मुंह छिपा कर चोर और आतंकवादी आते हैं, देशभक्त नहीं।’