असिस्टेंट प्रोफेसर के 15 पद भरेगा हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 15 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये सभी पद मेडिकल एजुकेशन विभाग में विभिन्न विषयों के लिए भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2020 है। आरक्षण से जुड़े सभी तरह के लाभ केवल हिमाचल प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेंगे। अन्य राज्यों के सभी श्रेणी के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आएंगे और इसी श्रेणी में आवेदन करने के योग्य होंगे। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं :
असिस्टेंट प्रोफेसर, कुल पद : 15

(विषय के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
एनाटॉमी            पद : 01
फिजियोलॉजी        पद : 01
फार्माकोलॉजी        पद : 01
पैथोलॉजी            पद : 01
माइक्रोबायोलॉजी        पद : 01
कम्युनिटी मेडिसिन        पद : 01
जनरल मेडिसिन        पद : 02
पीडियाट्रिक्स        पद : 01
जनरल सर्जरी        पद : 02
आर्थोपेडिक्स        पद : 01
ऑब्स. एंड गाइनी        पद : 01
एनिस्थीसियोलॉजी        पद : 01
रेडियोथेरेपी        पद : 01

योग्यता (उपरोक्त सभी पद) : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से एमबीबीएस डिग्री होनी चाहिए।
’  इसके साथ ही संबंधित विशेषज्ञता में एमडी/एमएस/एमएससी या पीएचडी डिग्री प्राप्त हो।
’  इसके साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम तीन वर्ष  अनुभव होना चाहिए।

आयु सीमा
’     अधिकतम 45 वर्ष। इसकी गणना एक जनवरी 2019 के आधार पर की जाएगी।  अधिकतम आयु में छूट का लाभ राज्य सरकार के नियमों के अनुसार मिलेगा।
चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर आधारित आनलाइन परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी और अन्य राज्यों के सभी उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये।
हिमाचल प्रदेश के एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये।
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड या नेट र्बैंंकग के जरिए ई-पेमेंट गेटवे के माध्यम से कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया

वेबसाइट ((www.hppsc.hp.gov.in) पर लॉगइन करें। यहां ऊपर की ओर नोटिफिकेशन ऑप्शन दिया गया है। इसके तहत एडवर्टाइजमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
ऐसा करने पर एक नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां पर Advertisement No.25/2019  नजर आएगा। इर्स ंलक पर क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुलेगा।
इस विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। इसके बाद फिर से वेबसाइट के होमपेज पर जाएं और नीचे की ओर दिए गए अप्लाई ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करें।
’     अब उम्मीदवार को पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए वापस होमपेज पर आना होगा। यहां पर नीचे की ओर दिए गए अप्लाई ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करें।
’     अब खुलने वाले नए पेज पर  Online Application Registration लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद खुलने वाले नए पेज पर दाईं तरफ ऊपर की ओर दिखाई दे रहे न्यू यूजर साइनअप हियर ऑप्शन पर क्लिक करें।
’     अब नए पेज पर मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यान से पढ़कर दर्ज करें और सबसे नीचे मौजूद क्रिएट यूजर ऑप्शन पर क्लिक करें।
’     रजिस्ट्रेशन के समय दर्ज की गई ई-मेल और मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा। इसकी मदद से लॉगइन करें और आवेदन पत्र खोलें।
’     अब दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। अंत में ऑनलाइन सब्मिट किए गए आवेदन का एर्क ंप्रटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
महत्वपूर्ण तिथि 
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 16 जनवरी 2020

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *