रायपुर
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा विधानसभा चुनाव के संभावित प्रत्याशियों के लिए निर्धारित की गई प्रक्रिया के तहत आज रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कन्हैया अग्रवाल ने महंत लक्ष्मीनारायण दास ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन शर्मा को अपना आवेदन सौंपा।
गौरतलब है कि पिछला चुनाव उन्होने इसी सीट पर काफी कम मतों के अंतर से हारा था और हारने के बाद भी लगातार पांच अपने विधानसभा में सक्रिय रहे। इसलिए उनकी दावेदारी पुख्ता मानी जा रही है। फिलहाल आवेदन देने के लिए अभी समय है और कितने दावेदार अपनी दावेदारी ठोंकते हैं बाद में ही पता चल पायेगा।