विप्र स्वास्थ्यसेवा संगठन के आगामी आयोजन ,19 जनवरी मेगा केम्प, 2 फरवरी एनुअल फंक्शन

रायपुर…..

विमला दीवान स्मृति ‘विप्र स्वास्थ्यसेवा संगठन छग” (वीएसएसएस), द्वारा आगामी 19 जनवरी को रायपुर के शहीद स्मारक भवन में विशाल एकदिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। 19 जनवरी को शहीद स्मारक भवन में यादव समाज के राष्ट्रीय युवक- युवती परिचय सम्मेलन के बीच वीएसएसएस द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा, जिसमे सिकलसेल जाँच व उपचार, दंत रोग व परीक्षण, नेत्र रोग व परीक्षण के अतिरिक्त अन्य विविध चिकित्सा व सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी।
इसी तरह आगामी 2 फरवरी को रायपुर के वृंदावन हाल में वीएसएसएस का वार्षिकोत्सव आयोजित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है संगठन द्वारा विगत वर्ष का वार्षिकोत्सव वीएसएसएस के राज्य स्तरीय कार्यकर्ताओं को समर्पित किया गया था। जिसमे कार्यकर्ताओं ने सांस्कृतिक, कवि सम्मेलन, नृत्य, सम्मानपत्र व मोमेंटो वितरण, सेल्फी इत्यादि आयोजन किये।
वीएसएसएस के इस वर्ष के 2 फरवरी को होने जा रहे वार्षिकोत्सव आयोजन में “युवा बेरोजगारी व निराकरण” थीम रहेगी।
उपरोक्त आयोजनों में संगठन के निस्वार्थ सेवाभावी पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण एवं विप्र स्वास्थयसेवा संगठन के सेवा कार्यो के सभी हितैषी साथियों को सहयोग देने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।
संगठन का उद्देश्य व्यक्तिगत सम्मान की अभिलाषा से नहीँ, अपितु जन सामान्य के स्वास्थ्य सम्बंधी जरूरतों का निराकरण के लिए प्रयास करना, और यह प्रयास बिना किसी व्यग्तिगत स्वार्थ के करुणा हृदय के साथ अपनी क्षमता का उपयोग करना हमारे वीएसएसएस का उद्देश्य होता है। उक्त जानकारी मिडीया प्रभारी हरिमोहन तिवारी दिया एंव इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए सर्वधर्म, सर्व समाज के सेवाभावियो से संगठन के कार्यक्रमो में साथ देने के लिए सविनय आग्रह किया जा रहा है।

डॉ सतीश दीवान
प्रदेश अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *