भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र मे आज हुई दुर्घटना में ठेका श्रमिक की मौत हो गई । फेकारी निवासी ठेका श्रमिक टेमराज की लोको से कटने से मौत हो गई। ठेका श्रमिक टीएण्डडी विभाग में शंटिंग का काम करता था।
कर्मचारियों का आरोप है कि अमिया इन्ड्रस्टीज में श्रमिक शँन्टिंग कार्य में अकुशल था लेकिन उससे शंटिंग कार्य कराया जा रहा था। श्रमिक के शव को मेडिकल पोस्ट ले जाया गया । जिसके बाद सेक्टर नाइन हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने टेमराज को मृत घोषित कर दिया।
वहीं श्रमिक यूनियन ने बीएसपी मेन गेट के आगे प्रबन्धन से नौकरी और मुआवजे की मांग को प्रदर्शन किया। अभी शव को मरचुरी मे रखवा दिया गया है, भिलाई भट्टी पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।