दुर्ग -जन समर्पण सेवा…भोजन सेवा निरंतर जारी

आज दिनाँक 8 जनवरी को दुर्ग शहर के नवनिर्वाचित नगर निगम अध्यक्ष (सभापति) श्री राजेश यादव जी ने दुर्ग शहर में अपने कार्य के प्रथम दिवस शहर में विगत 3 वर्षों से निरन्तर चल रही गरीब, असहाय, एवं जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन सेवा में उपस्थित होकर अपने हाथों से गरीब, असहाय, एवं जरूरतमंदों को भोजन, मिष्ठान, नमकीन वितरण किये..
श्री राजेश यादव जी को दुर्ग नगर निगम अध्यक्ष (सभापति) बनने पर जन समर्पण सेवा संस्था के सभी सदस्यों एवं सहयोगियों की तरफ से बहुत बहुत बधाई एवं उसके उज्ज्वल भविष्य की ढेरों शुभकामनाएं..
शहर में बढ़ रही ठंड को देखते हुए आज दुर्ग रेल्वे स्टेशन में श्री राजेश यादव जी ने गरीब, असहाय, एवं जरूरतमंदों को ठंड से बचने के लिए अपने हाथों से कम्बल वितरण किये.. साथ ही साथ अपने सर्मथकों, सामाजिक धार्मिक एवं राजनीतिक सदस्यों से श्री राजेश यादव जी ने गरीबों की मदद करने, ठंड में जरूरतममदों को गर्म कपड़े एवं कम्बल वितरण करने की अपील की .
गरीब, असहाय, जरूरतमंदों को भोजन एवं कम्बल वितरण के इस सेवा कार्य मे आज पार्षद एवं संस्था के सहयोगी श्री विजेन्द्र भारद्वाज जी एवं श्री कुलेश्वर साहू जी, भी उपस्थित थे और अपने हाथों से सभी गरीबों को अपनी जीत पर मिष्ठान वितरण किया..
🙏 आप सभी से आग्रह है इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग करे और संस्था से जुड़े..

🙏 जन समर्पण संस्था, दुर्ग 🙏

🍱🥞🥘🥞🥘🍪🥘🍪🍱

गरीब असहाय लोगो को भोजन सेवा में सहयोग करने या इस सेवा से संबन्धी किसी भी विषय की जानकारी हेतु
संपर्क करे:- 99071-14000
78049-60672
96305-20588
73895-94567
98279-19160
91657-30000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *