मुंबई। जेएनयू विवाद में कूदनाएक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को महंगा पड़ गया है। जेएनयू में कन्हैया कुमार के साथ नजर आने के बाद उनकी 10 जनवरी को रिलीज हो रही मूवी ‘छपाक’ (Chhapaak) की थोक में टिकट कैंसिल कराई जा रही हैं। दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म ‘छपाक’की रिलीज से 2 दिन पहले मंगलवार को जेएनयू पहुंची थीं। दीपिका ने यहां पर प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच उपस्थिति दर्ज करवाई थी।
वामपंथियों दीपिका के इस कदम के लिए उनकी तारीफ की है। वहीं दूसरी तरफ जेएनयू प्रोटेस्ट में दीपिका पादुकोण का शामिल होना कुछ लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया। उन्हें सोशल मीडिया पर इस प्रोटेस्ट का हिस्सा बनने के लिए ट्रोल किया गया। इसके साथ ही अब उनकी आने वाली फिल्म छपाक पर इसका बुरा असर देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर पहले #BoycottChhapaak ट्रेंड कर रहा है। वहीं अब लोग थोक में इस फिल्म की टिकट कैंसिल कर रहे हैं।