सरायपाली – सरपंच पद के लिए 495 लोगों ने किया नामांकन दाखिल, तीन पंचायतों में निर्विरोध चुने गए सरपंच

नाम वापसी के बाद और कुछ पंचायतों में निर्विरोध सरपंच चुने जाने की संभावना

सरायपाली. जनपद पंचायत सरायपाली के अंतर्गत 107 पंचायतों में सरपंच पद के लिए 495 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. वहीं 25 जनपद सदस्यों के लिए 109 प्रत्याशियों व 1391 पंच के लिए 1976 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है, जबकि पंच के 4 पदों के लिए किसी ने भी आवेदन नहीं दिया है.

ग्राम पंचायत बालसी, सराईपाली व केना में सरपंच निर्विरोध चुने गए, जबकि ग्राम पंचायत चकरदा के लिए सबसे अधिक 11 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. जनपद पंचायत सरायपाली के 107 ग्राम पंचायतों के लिए नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि थी. आज आवेदनों की जाँच की गई एवं 9 जनवरी को नाम वापसी व अंतिम सूची का प्रकाशन होगा. नामांकन वापसी के पश्चात पंचायतों में सरपंच के दावेदारों की तस्वीर स्पष्ट हो जायेगी.

मिली जानकारी अनुसार सरपंच पद के लिए आंवलाचक्का में 3, बेहरापाली में 8, मोहनमुड़ा में 4, डुडुमचुवां में 4, कोसमपाली में 2, जम्हारी में 3, मुंधा 3, रिसेकेला3, केदुवां 4, बिजातीपाली 3, नवागढ़ 5, दर्राभांठा 4, बिरकोल 5, बाराडोली 5, बोड़ेसरा 4, जलपुर 3, पाटसेन्द्री 5, नवरंगपुर 7, चकरदा में 11, प्रेतेनडीह 4, कनकेवा 5, केन्दुढार 3, भीखापाली 2, बानीगिरोला 3, मोहदा 2, गिरसा 5, कंवरपाली 9, बोंदा नवापाली 5, दमोदरहा 6, परसकोल 5, लिमगांव 6, लांती में 4, रूढ़ा 5, बटकी 5, चारभांठा 5, कलेण्डा(सिं) 8, रक्सा 4, रिमझी 6, भगतसरायपाली 8, पण्डरीपानी 4, चिवराकुटा 5, बंदलीमाल 4, बांझापाली 3, घाटकछार 5, खरखरी 3, सिंघोड़ा 5, छुईपाली 4, घुंचापाली 6, मल्दामाल 4, पतेरापाली 5, राफेल 3, पुटका 5, पैकिन 2, भोथलडीह 8, बैतारी 2, चट्टीगिरोला 7, कुटेला 5, जोगनीपाल 7, सानपंधी 2, परसदा 3, केजुवां 5, कसलबा 4, अर्जुण्डा 6, देवलभांठा 5, जलगढ़ 3, कोदोगुड़ा 4, खैरझिटकी 3, किसड़ी 6, तोरेसिंहा 5, कलेण्डा (छि.) 5, तोषगाँव 4, पझरापाली 3, भूथिया 3, सेमलिया 5 , सलडीह 3, कसडोल 2, बेलमुण्डी 3, अंतरझोला 4, कोटद्वारी 3, कुसमीसरार 8, बलौदा 2, गेर्रा 5, डुमरपाली 4, छिबर्रा 5, बनोभांठा 8, टेमरी 2, खोखेपुर 5, सिरबोड़ा 5, सिरपुर 2, अमरकोट 3, नूनपानी 5, मोखापुटका 4, बैदपाली 5, ईच्छापुर 5, गोहेरापाली 3, लमकेनी 3 , राजाडीह 8, बरिहापाली 4, दर्राभांठा बी 10, माधोपाली 4, अंतर्ला 5, जगलबेड़ा 5, छिबर्रा नया 2, एवं छिंदपाली में सरपंच हेतु 4 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *