बलौदाबाजार – 11 से 31वॉ राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का आयोजन, 7 दिवस तक यातायात पुलिस विभिन्न प्रचार से करेंगे जागरूक

बलौदाबाजार। आगामी 11 जनवरी से 17 जनवरी तक 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीतू कमल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जे. आर. ठाकुर एंव निवेदिता पॉल के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जिला यातायात प्रभारी जितेंद्र कोशले ने बताया कि यातायात अमले के साथ यातायात सुरक्षा सप्ताह मनाने की तैयारी जोरों पर है सप्ताह मनाने का उद्देश्य है कि जन जागरण के माध्यम से यातायात के नियमों से आमजन को जागरूक किया जाए। गौरतलब हो कि जिला यातायात प्रभारी 25 अक्टूबर 2019 को जिला यातायात की कमान संभाला था और उनके नेतृत्व में यातायात अमले ने जिले की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रयास किया जो किसी से छिपा नहीं है जिला यातायात विभाग बलौदाबाजार ने पिछले रिकॉर्ड वर्ष 2018 को तोड़ते हुए वर्ष 2019 में यातायात पुलिस द्वारा लगभग 3190 चालान ट्रैफिक उल्लघंन करने पर बनाएं जिसमे 33 चालान न्यायालय में पेश किया गया। जिसमें विभाग को 1572300 रुपए समन शुल्क प्राप्त हुआ। यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए विशेषकर स्कूली वाहनों पर कार्यवाही, ओवरलोड ऑटो चालकों पर कार्रवाई, नगर की मार्केट व्यवस्था, स्कूली छात्र छात्राओं को नियमों के प्रति जागरूक बनाने के लिए शिक्षा परिसरों में जाकर यातायात के नियमों से अवगत कराना, छोटे-छोटे बच्चों की स्कूल में जाकर यातायात को लेकर बच्चों को जागरूक करना, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनता को जागरूक करना। वही यातायात प्रभारी ने पदस्थापना के बाद जिले में ट्रैफिक वार्डन के लिए वरिष्ठ अधिकारियो को पत्र प्रेषित किया है। जिससे आगामी समय से इसका लाभ लोगों को मिलेगा। व अन्य गतिविधियों से यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के प्रयास किए गए हैं। यातायात प्रभारी ने बताया कि 11 जनवरी को सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ बस स्टैंड बलौदाबाजार से स्टॉल लगाकर बैनर पोस्टर व लाउड स्पीकर के माध्यम से सड़क सुरक्षा संबंधी प्रचार प्रसार शुरू किया जाएगा। उन्होंने सभी पत्रकार एवं आमजनों से अपील की है कि उक्त दिवस को जन जागरण में यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने की एक अतुलनीय कोशिश में सहभागिता प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *