गरियाबंद – चुनाव चिन्ह वितरण के बाद सियासी सरगर्मी चरम पर

गरियाबंद: जिले में जिला पंचायत चुनाव की सरगर्मियां आज से तेज हो गई है। नाम वापसी के बाद जिला कलेक्टर ने सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए, जिसके बाद अब प्रत्याशी प्रचार के लिए चुनावी मैदान में उतरने को बेताब नजर आ रहे हैं। वैसे आज नामांकन वापसी के दौरान जिले में कुल 8 प्रत्याशियों ने चुनाव से मैदान छोड़ दिया और 11 जिला पंचायत क्षेत्रों में आज से कुल 68 प्रत्याशी मैदान में हैं। चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवार एड़ी चोटी का जोर जीतने के लिए लगाने की बात कह रहे हैं।

चुनाव चिन्ह मिलते ही प्रत्याशी अपने-अपने तरह से मुद्दों को भुनाते हुए वोट मांगने की बात कह रहे हैं। कोई धान के मुद्दे पर किसानों के नाराज होने की बात कहते हुए इस विषय पर वोट मांगने की बात कह रहा है, तो कोई लोगों की तकलीफें जानने के चलते उनकी तकलीफ दूर करने के वादों के साथ वोट मांगने की बात कह रहा है। इन सबके बीच पिछली बार जो विधानसभा चुनाव लड़ रहे थे और हार चुके थे, ऐसे दो प्रत्याशी भी इस बार जिला पंचायत सदस्य बनने की रेस में शामिल नजर आए।

पिछली हार की गलतियों से सबक लेते हुए इस बार जीत के दावे किए संजय नेताम जहां कांग्रेस की टिकट पर बिंद्रानवागढ़ विधानसभा से प्रत्याशी रह चुके हैं वहीं, जोगी कांग्रेस की टिकट पर राजिम में विधानसभा से प्रत्याशी रहे रोहित साहू इस बार क्रमशः क्षेत्र क्रमांक 8 और 2 से भाग्य आजमा रहे हैं। इन सबके बीच देखने वाली बात होगी कि क्या जनता जिन्हें पिछले बार जिन्हें हरा चुकी है, उन्हें इस बार अवसर देती है या फिर, फिर से उन्हें हार का मुंह देखना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *