अहमदाबाद: दनीलीम्डा इलाके में रहने वाली एक महिला को उसके पति ने सिर्फ इस बात के लिए पिटाई कर दी क्योंकि उसने संबंध बनाने की मांग की थी। बताया गया कि पत्नी ने जैसे ही सेक्स करने की बात कही पति बौखला गया और उसने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। मामले को लेकर पीड़िता ने पने पति और ससुराल वालों पर घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल मामले में आरोपी पति की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
मामले में पुलिस को जानकारी देते हुए पीड़िता ने बताया है कि साल 2016 में उसकी शादी सरखेज के रहने वाले एक युवक से हुई थी। शादी के कुछ सालों तक दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन एक बच्चा पैदा होने के बाद पति का व्यवहार बदल गया। जब भी उसे सेक्स करने की बात कहती तो वह तमक जाते और मारपीट करने लगते। महिला ने बताया कि पिछले कुछ महीने से मेरे पति ने मेरे साथ सेक्स करना बंद कर दिया। जब भी मैं इसके लिए कहती, वह नाराज हो जाते और मेरी पिटाई कर देते।
पत्नी ने आगे बताया कि उसके पति सन्यास लेने का दावा करते हैं और सेक्स से दूर रहने की बात करते हैं। जब भी मैने सेक्स के लिए कहा वे या तो मारपीट करने लगते हैं या घर छोड़कर चले जाते हैं। इसके चलते ससुराल के लोग भी मुझे प्रताड़ित करते हैं। वहीं, ससुराल वालों ने अपनी बहू पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके चलते हमारा बेटा घर छोड़कर चला गया। पीड़ित पत्नी ने कहा कि उनके पति ने पैसा उधार लिया था और वह काफी दबाव में चल रहे थे। इसकी वजह से उनके पति ने मेरी और बच्चों की देखभाल भी करना बंद कर दिया था।