मेयर चुनाव में कोरबा से कांग्रेस उम्मीदवार राजकिशोर प्रसाद की शुक्रवार शाम को जीत के बाद उसने राज्य की सभी दस मेयर सीटें जीत ली है। छत्तीसगढ़ में इसका अप्रत्यक्ष तौर पर चुनाव हुआ था।
साल 2000 में राज्य के बनने के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है जब नगर निगम के मेयर और अन्य स्थानीय निकायों के चेयरपर्सन के लिए पहली बार अप्रत्यक्ष तौर पर हुआ है। पिछले साल 21 दिसंबर को 151 स्थानीय निकायों, 10 नगर निगम, 38 नगर परिषदों और 103 नगर पंचायतों का चुनाव हुआ था और इसके नतीजे 24 दिसंबर को आए थे।
सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी ने कोरबा को छोड़कर शहरी निकायों के दस में से नौ नगर निगमों पर शानदार जीत दर्ज की।
हालांकि, कांग्रेस ने अपने दम पर स्पष्ट बहुमत तीन निगमों में हासिल की है, ये हैं- जगदलपुर, चिरमिरी और अंबिकापुर जबकि रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनंदगांव, राजगढ़, धामतरी और कोरबा में उन्होंने निर्दलीयों की मदद से जीत दर्ज की।
साल 2014 के चुनावों में कांग्रेस ने मेयर की रायपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर और कोरबा नगर निगम चुनाव मे जीत दर्ज की थी हालांकि बिलासपुर, दुर्ग, राजनंदगांव और धामत्री पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। वहीं, दो अन्य निर्दलीयों ने जीती थी।