IND vs SL LIVE: भारत ने जीत के लिए श्रीलंका के सामने रखा 202 रन का लक्ष्य

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। भारतीय टीम में तीन बदलाव हुए हैं। लंबे समय बाद विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की वापसी हुई है। बता दें कि टीम इंडिया की निगाहें साल की पहली सीरीज जीतने पर होगी। पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था, जबकि दूसरे टी-20 में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया था।

श्रीलंका को जीत के लिए मिला 202 रन का लक्ष्य

भारत ने आखिरी और निर्णायक टी-20 मुकाबले में श्रीलंका के सामने जीत के लिए 202 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। भारत की तरफ से शिखर धवन (52) और केएल राहुल (54) ने अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि विराट कोहली ने 26 रनों का योगदान दिया। मनीष पांडे 31* और शार्दुल ठाकुर 22* रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं, श्रीलंका की तरफ से लखन संदकन ने तीन जबकि वानिंदु हसरंगा और लाहिरु कुमारा ने एक-एक विकेट झटके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *