नक्‍सलियों ने ली भाजपा नेता पर हमले की जिम्‍मेदारी

जगदलुपर
भाजपा नेता व पूर्व सरपंच महेश गोटा पर जानलेवा हमले के आठ दिन बाद नक्‍सलियों ने एक पर्चा जारी किया है। नक्‍सलियों ने पर्चे में भाजपा नेता महेश गोटा पर जानलेवा हमले की जिम्मेदारी ली है। नक्सलियों ने पर्चा जारी कर कहा है कि अंदरुनी क्षेत्र के युवाओं को भाजपा से जोड़ने का काम महेश गोटा कर रहे थे, जबकि उन्हें ऐसा नहीं करने की हिदायत दी गई थी। नक्‍सलियों के पश्चिम बस्तर डिवीजनल कमेटी ने महेश गोटा पर जानलेवा हमले की जिम्मेदारी ली है।

नक्‍सलियों ने महेश गोटा पर पुलिस के साथ सांठगांठ का लगाया आरोप

नक्सलियों ने जारी किए गए पर्चे में महेश गोटा पर पुलिस के साथ सांठगांठ के आरोप भी लगाए हैं। फरसेगढ़ थाना में हेलीपेड निर्माण, आदिवासियों के जमीन हड़पने, ठेकेदारों के साथ मिलकर अंदरूनी इलाकों में पुल-पुलिया निर्माण व कुछ सरपंचों को अपने पक्ष में लेकर सागमेटा, एडापल्ली, पिल्लूर और सेंड्रा में कैंप खोलने की योजना बनाने का भी आरोप लगाया है। सरपंच रहने के दौरान मजदूरों के पैसों के गबन के आरोप भी इस पर्चे में लगाए गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *