रायपुर। राजस्थान के बाड़मेर सांसद कैलाश चौधरी आज एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हुए है। सुबह 8 बजे रायपुर पहुंचने के बाद केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री सीधे धमतरी के लिए रवाना हो गए।
बता दें कि धमतरी में आज नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर को लेकर समर्थन रैली निकाली जाएगी। केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी इस रैली में शामिल होंगे। वहीं धमतरी में ही पत्रकार वार्ता करेंगे।
इसके बाद शाम 5 बजे रायपुर पहुंचने के बाद एयरपोर्ट से जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।