रायपुर, छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपरान्ह राजधानी रायपुर के बूढ़ापारा स्थित श्याम टॉकीज में बॉलीवुड फिल्म ‘छपाक’ देखने पहुंचे।
उनके साथ आबकारी मंत्री कवासी लखमा, विधायक विकास उपाध्याय, विधायक कुलदीप जुनेजा के साथ शहर के मेयर एजाज ढेबर पूर्व महापौर किरणमयी नायक और छाया वर्मा भी मौजूद थीं।
बता दें बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिक पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ को छत्तीसगढ़ सरकार ने टैक्स फ्री किया है।
सीएम ने कहा, लोग इस फ़िल्म के माध्यम से जागरूक होंगे..सभी को फ़िल्म देखनी चाहिए..भाजपा इस फ़िल्म का विरोध कर एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल का विरोध कर रही है..भाजपा को शर्म आनी चाहिए