ATM से निकाले 100 रुपए निकला 500 का नोट….जानिए आगे क्या हुआ

कर्नाटक: एटीएम में 100 रुपए के नोट को लेकर हमेशा ग्राहकों को दिक्क्त का सामना करना पड़ता है। अकसर देखा गया है कि अधिकतर एटीएम से 100 रुपए के नोट नहीं निकलते। लेकिन हम आपको ऐसी घटना बताने वाले हैं, जहां 100 रुपए के बदले 500 के नोट निकलने लगे थे। फिर क्या था देखते ही देखते लोगों ने कुछ ही घंटों 1.70 लाख रुपए निकाल डाले। इस एटीएम में पैसे निकालने वालों की लंबी कतार लग गई। पैसे निकालने के लिए मचे हड़कंप के बाद बैंक अधिकारियों को सूचना दी गई।

दरअसल मामला कोडागु के मदिकरी की बताई जा रही है, जहां बीते बुधवार को एक युवक ने केनरा बैंक के एटीएम से 100 रुपए निकाले तो 500 रुपए के नोट निकलने लगे। मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि एटीएम में पैसे डालने वाली कंपनी के कर्मचारी ने गलती से 100 रुपए वाले ट्रे में 500 रुपए का नोट डाल दिया था, जिसके चलते ऐसा हुआ है। मदिकरी शहर स्थित एटीएम से जब भी किसी ग्राहक ने 100 रुपए निकालने की कोशिश की तो मशीन से 500 रुपए के नोट निकले।

हालांकि बैंक प्रबंधन ने सूचना के बाद एक्शन लिया था और अब प्रबंधन पैसे की वसूली भी शुरू कर चुकी है। दो ग्रहकों से बैंक ने 65000 रुपए वसूल भी कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *