INDvsAUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया का पहला वन-डे आज

श्रीलंका से टी-20 सीरीज जीत के बाद टीम इंडिया अलग प्रारूप और अपेक्षाकृत मजबूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ मैदान में उतरेगा। तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को यहां हो रहा है। भारतीय टीम के लिए ओपनिंग की गुत्थी अब तक उलझी है।

रोहित शर्मा का एक छोर संभालना तय है जबकि दूसरे छोर से फॉर्म में चल रहे लोकेश राहुल और अनुभवी शिखर धवन के बीच कड़ी होड़ है। हालांकि कप्तान विराट कोहली ने यह संकेत दिए हैं कि शिखर और राहुल दोनों को अंतिम एकादश में शामिल करने के लिए वह खुद निचले बल्लेबाजी क्रम में उतर सकते हैं। दो मजबूत टीमों के बीच इस होने वाली इस हाईवोल्टेज सीरीज में रोमांच अपने पूरे शिखर पर पहुंच सकता है।

अगर मौजूदा फॉर्म को मानक माना जाता है तो राहुल इस दौड़ में धवन को पीछे छोड़ देंगे लेकिन ऑस्ट्रेलिया केखिलाफ सीमित ओवरों के क्रिकेट में धवन का रिकॉर्ड शानदार है। दोनों टीमों के बीच वनडे प्रारूप के विश्व कप में पिछले मुकाबले के दौरान धवन ने शतक जड़कर भारत की जीत में भूमिका निभाई थी।

हालांकि इस मुकाबले को सात से अधिक महीने बीत चुके हैं और तब से धवन चोटों से परेशान रहे हैं। धवन इस दौरान खराब फॉर्म से भी जूझते रहे लेकिन श्रीलंका के खिलाफ पिछले टी-20 में उन्होंने अर्द्धशतक जड़ा। विश्व कप के दौरान धवन की मौजूदगी में राहुल चौथे नंबर पर खेल रहे थे लेकिन इस क्रम पर श्रेयस अय्यर केउम्दा प्रदर्शन से वानखेड़े स्टेडियम में धवन या राहुल में से एक को ही अंतिम एकादश में जगह मिलेगी।

रोहित-वॉर्नर के बीच कड़ी होड़

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाली इस द्विपक्षीय सीरीज में निजी प्रतिद्वंद्विताएं भी देखने को मिलेंगी जिसमें रोहित शर्मा बनाम डेविड वॉर्नर तथा विराट कोहली बनाम स्टीव स्मिथ की जंग रोमांचक होगी। एलेक्स कैरी की आक्रामक बल्लेबाजी और शानदार विकेटकीपिंग को भारत के ऋषभ पंत से चुनौती मिलेगी।

इनके बीच होगी दिलचस्प होड़

नाम   मैच रन श्रेष्ठ औसत
रोहित 221 8944 214 49.14
वॉर्नर 116  4990 179 45.77

 

विराट 242 11609 183 59.84
स्मिथ 118 3810 164 41.41

भारत का पेस अटैक लेगा परीक्षा

विराट कोहली-जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी की मौजूदगी वाला भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का इम्तिहान लेने को तैयार है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के पास आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी पैट कमिंस, केन रिचर्डसन और अनुभवी मिशेल स्टार्क जैसे तेज गेंदबाज हैं जो कोहली और उनकी टीम को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छाप छोड़ने वाले ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने अपनी बेहतरीन फॉर्म को छोटे प्रारूप में भी दोहराना चाहेंगे। भारत पिछले साल मार्च में घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-3 की शिकस्त से सबक लेते हुए दो कलाई के स्पिनरों के साथ नहीं उतरना चाहेगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले कुलदीप यादव को युजवेंद्र चहल पर तरजीह दी जा सकती है।

जाधव पर बढ़ा दबाव

केदार जाधव

केदार जाधव
पूरी संभावना है कि अगर केदार जाधव कुछ विशेष नहीं करते हैं जो यह उनकी आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज हो सकती है। चर्चा है कि अपने आईपीएल करिअर को बढ़ाने के लिए जाधव ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने से हिचक रहे हैं और अगर 19 जनवरी को न्यूजीलैंड दौरे के लिए घोषित होने वाली एकदिवसीय टीम से अगर उन्हें अजिंक्य रहाणे और सूर्यकुमार यादव की दावेदारी को पछाड़ना है तो कुछ अच्छी पारियां खेलनी होंगी।
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, ऋ षभ पंत, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, पैट्रिक कमिंस, एश्टन एगर, पीटर हैंड्सकांब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशाने, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर और एडम जांपा।

मैच का समय : दोपहर 1.30 बजे से

रैंकिंग
भारत : 02
ऑस्ट्रेलिया : 04

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *