जगदलपुर। लंबे समय के बाद जगदलपुर और दंतेवाड़ा की सरहद पर माओवादियों की मौजूदगी दिखाई दी है। कलेपाल इलाके में सर्चिंग के दौरान दौरान प्रेशर बम की चपेट में आने से एक जवान योगेश घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में दाखिल किया गया।
हालांकि पुलिस ने अपना सर्च ऑपरेशन नहीं रोका, और आसपास एरिया डोमिनेशन जारी रखा। मौके से ब्लास्ट के बाद 12 संदिग्धों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और इनसे पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक घटनास्थल से कुछ दूर माओवादी बैठक ले रहे थे और इसके नजदीक ही उनका कैंप भी था जिसकी सूचना पर ऑपरेशन चलाया गया।