रायपुर
सुभाष स्टेडियम में महापौर एजाज ढेबर के द्वारा तीजा-पोरा तिहार महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची हुई थी और महिलाओं के बीच महापौर ढेबर सपत्निक थिरके। महापौर एजाज ढेबर ने इस अवसर पर महिलाओं को साड़ी व श्रृंगार का सामान देकर सम्मान किया।
महापौर ने इस अवसर पर सभी महिलाओं के जीवन में खुशहाली की कामना करते हुए कहा कि तीजा -पोरा तिहार छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए गर्व का विषय है और यह छत्तीसगढ़ राज्य की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। तीजा-पोरा तिहार में छत्तीसगढ़ की महिलाएं अपने परिवार के साथ आगंतुकों को आत्मसमर्पण और समर्पण का संदेश देती हैं और उनके लिए सुख और समृद्धि की कामना करती हैं।