जशपुर
कुछ समय पहले ही भारतीय सेना से वीआरएस लेकर राजनीति में सक्रिय हुए पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के समक्ष सदस्यता ग्रहण की। शामिल होने से पूर्व टोप्पो सैकड़ों गाडिय़ों का काफिला लेकर अंबिकापुर से जशपुर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि वे सीतापुर विधानसभा सीट से मंत्री अमरजीत भगत के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं। टोप्पो सरगुजा जिले के मैनपाठ ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोटछाल के रहने वाले हैं।