रायपुर। धमतरी की भामेश्वरी को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। भामेश्वरी दिल्ली रवाना हो गई है।
26 जनवरी को भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली में भामेश्वरी को वीरता पुरस्कार से सम्मानित करेगा।
भामेश्वरी बड़ी होकर डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। बता दें भामेश्वरी ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपनी जान की परवाह किए बिना तालाब में डूब रहे दो बच्चों की जिंदगी बचाई थी। भामेश्वरी की इसी अदम्य साहस का सम्मान किया जाएगा।