भिलाई। सुपेला के शंकर नगर में स्थिति एक क्लीनिक में डॉक्टर की लाश मिली है। सुबह घरवालों ने जब शटर खोला तो उसकी डेड बॉडी देखकर हैरान रह गए। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी।
डॉक्टर का नाम गजेंद्र वर्मा बताया जा रहा है। वह बीती रात को पत्नी से बहस होने के बाद अपने क्लीनिक में ही सो गया था। वहीं आज सुबह जब क्लीनिक खोला गया तब उसके मौत के बारे में पता चला।
इधर डॉक्टर की क्लीनिक में मौत को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस प्रारंभिक जांच में जुट गई है। मौत को लेकर परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। वहीं, बीती रात हुए बहस की वजह भी पुलिस तलाश रही है। शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है।