चेन्नई
आयकर विभाग चेन्नई में तमिलनाडु बिजली बोर्ड (टीएनईबी) और तमिलनाडु जेनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन (टैंगेडो) के ठेकेदारों और आपूर्तिकर्ताओं से संबंधित कई स्थानों पर छापेमारी कर रहा है। सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को यह जानकारी दी है। सूत्रों ने जानकारी दी है कि TNEB और TANGEDO के कई अधिकारी भी जांच के घेरे में हैं।
तमिलनाडु में बिजली बोर्ड के ठेकेदारों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2023/09/income_tex.jpg)