निर्भया के दोषियों को चौराहे पर फांसी दी जानी चाहिए: कंगना रनौत

अपनी फिल्मों से ठीक पहले समाज में मची हलचल पर अपनी राय रखने के मामले में मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत भी दीपिका पादुकोण की राह चल निकली हैं। कंगना ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर निर्भया के हत्यारों को फांसी दिए जाने में हो रही देरी पर अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा कि निर्भया के दोषियों को जेल में नही बीच चौराहे पर फांसी दी जानी चाहिए।

कंगना ने कहा कि जो शख्स बलात्कार कर रहा है, इस तरह की हरकतें कर पा रहा हैं तो सबसे पहले तो वह अवयस्क है ही नहीं. ऐसे लोगो को चौराहे पर मारना चाहिए उनको वहां फांसी पर लटकाना चाहिए ताकि लोगों को पता चले कि बलात्कार की सजा क्या होती है।  मशहूर वकील इंदिरा जयसिंह के निर्भया के दोषियों को माफ कर देने की अपील पर भी कंगना बहुत गुस्से में दिखीं। कंगना ने कहा कि इन्हें इन दोषियों के साथ चाल दिन जेल में रखा जाना चाहिए। ऐसी औरतो की कोख से ही ऐसे वहशी दरिंदे जन्म लेते हैं।

वहीं सैफ और दीपिका पर दिए बयान पर कंगना ने कहा, ‘मैंने उन्हें कोई खरी-खोटी नहीं सुनाई और न ही उनपर भड़की थी। जिस तरह उन्होंने अपनी बातें रखी थी ठीक उसी तरह से मैंने भी अपनी बात रखी। हालांकि लोगों को यही चाहिए होता है। हमारे देश में लोग ऐसी ही खबरों को पढ़ना चाहते हैं। रही मेरी बात तो मैं किसी भी मुद्दे से बोलने से नहीं कतराती हूं मुझसे जब सवाल पूछा जाएगा मैं उसपर जवाब दूंगी।’

कंगना रनौत की फिल्म ‘पंगा’ 24 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही हैं। लंबे समय से फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त कलाकारों कंगना, ऋचा चड्ढा, नीना गुप्ता, जस्सी गिल और निर्देशक अश्विनी अय्यर आदि ने बुधवार की रात अपने अनुभव साझा किए और यह उम्मीद जताई की इस फिल्म का समाज के हर वर्ग पर असर पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *