- कनाडा जैसे अमीर देश में 40 लाख से ज्यादा लोग पर्याप्त भोजन के लिए संघर्ष करते हैं
- कैंसर को छोड़कर कनाडा में होने वाली अधिकांश मौतों का बड़ा कारण भूख से जुड़ा हुआ
- संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक दुनियाभर में दो अरब लोगों के पास पर्याप्त स्वस्थ भोजन नहीं
- आमतौर पर भुखमरी को लेकर भारत या अफ्रीका जैसे देशों को लेकर सर्वे होते रहे हैं। लेकिन ताजा अध्ययन कनाडा में पांच लाख से ज्यादा वयस्कों पर हुआ है जिसमें पाया गया है कि कैंसर को छोड़कर देश में होने वाली अधिकांश मौतों का बड़ा कारण भूख से जुड़ा हुआ है। शोध के मुताबिक, अमीर देशों में जिन लोगों को नियमित भोजन नहीं मिल पाता है, उनके जल्द मरने की संभावना अधिक रहती है।
कनाडा मेडिकल एसोसिएशन की पत्रिका में छपा यह अध्ययन बताता है कि अमीर देशों में भी लोग भुखमरी के चलते जान दे रहे हैं। शोध के मुताबिक संक्रामक रोग, अनजाने में लगी चोट और खुदकुशी के बजाय पर्याप्त भोजन न मिलने से कनाडा में मौत की संभावना दोगुनी है। शोध के मुख्य लेखक और यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के फेई मेन कहते हैं, ये हालात अमूमन तीसरी दुनिया के देशों में पाए जाते हैं।
फेई मेन ने बताया कि कनाडा में भोजन के प्रति असुरक्षित लोग संक्रमण और नशीली दवाओं की समस्याओं का सामना ठीक वैसे ही कर रहे हैं जैसे हम विकासशील देशों के लोगों में अपेक्षा करते हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक कनाडा जैसे अमीर देश में 40 लाख से ज्यादा लोग पर्याप्त भोजन के लिए संघर्ष करते हैं। इसमें किसी एक वक्त का भोजन छोड़ना या भोजन की मात्रा अथवा गुणवत्ता से समझौता करना भी शामिल है।
-
25,000 से ज्यादा लोग मौत का शिकार
कनाडा जैसे अमीर देश भी भुखमरी का शिकार, समय पूर्व मौत के शिकार हो रहे पीड़ित
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2020/01/download-2020-01-23T095931.083.jpg)