दीपिका पादुकोण की ‘छपाक’ रिलीज से पहले जिस तरह सुर्खियों में रही थी माना जा रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पहले हफ्ते की धीमी रफ्तार के बाद साफ हो गया था कि दूसरे हफ्ते फिल्म के लिए टिके रहना आसान नहीं होगा। ‘छपाक’ के साथ ही अजय देवगन की ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ रिलीज हुई। फिल्म 13वें दिन भी ताबड़तोड़ कमाई का सिलसिला जारी रखे हुए है।
रिलीज के दूसरे हफ्ते में ‘छपाक’ ने शुक्रवार को 95 लाख, शनिवार को 1.40 करोड़, रविवार को 1.75 करोड़, सोमवार को 50 लाख, मंगलवार को 45 लाख और बुधवार को 40 लाख का कारोबार किया। इस तरह ‘छपाक’ ने 13 दिन में अभी तक कुल 33.83 का कलेक्शन कर लिया है।
फिल्म में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मेसी की मुख्य भूमिका है। एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवार की जिंदगी से प्रेरित इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। जबकि फॉक्स स्टार स्टूडियोज, दीपिका और मेघना ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म की लागत 35 करोड़ है। इसके प्रचार और प्रिंट्स पर 10 करोड़ खर्च हुए हैं। इस तरह इसका कुल बजट 45 करोड़ है। ‘छपाक’ को भारत में 1,700 स्क्रीन्स और विदेश में 460 स्क्रीन्स मिले हैं।
तानाजी’ ने दूसरे शुक्रवार को 10.06 करोड़, शनिवार को 16.36 करोड़, रविवार को 22.12 करोड़, सोमवार को 8.17 करोड़, मंगलवार को 7.72 करोड़ और बुधवार को 7.01 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म ने कुल 190.35 करोड़ जुटा लिए। अब इसके 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने का इंतजार है।
तानाजी’ का कुल बजट 125 करोड़ है। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है जबकि अजय देवगन और भूषण कुमार ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अजय देवगन के साथ काजोल और सैफ अली खान की मुख्य भूमिका है।