8 प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के कुल 644 आतंकियों ने सरेंडर किया, 177 हथियार और गोला बारूद जमा किए गए

गुवाहाटी, असम। राज्य पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सीएम सर्बानंद सोनोवाल की उपस्थिति में आठ प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के कुल 644 आतंकियों ने 177 हथियारों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया है।

आत्मसमर्पित आतंकी उल्फा (आइ), एनडीएफबी, आरएनएलएफ, केएलओ, सीपीआइ (माओवादी), एनएसएलए, एडीएफ और एनएलएफबी के सदस्य हैं। सरेंडर्ड आतंकियों के पास से एके- 47 और एके-56 जैसे कई हथियार जमा हुए हैं।

बता दें कि इससे पहले आठ दिसंबर से पिछले तीन सप्ताह के दौरान असम में 240 से अधिक आतंकवादियों ने समर्पण किया। आईजी के मुताबिक आतंकवादी पिछले एक दशक से दक्षिणी असम, मिजोरम और उत्तरी त्रिपुरा में अपहरण सहित हिंसक और आपराधिक गतिविधियों में शामिल अंजाम देते रहे थे।

अफसरों की माने तो विभिन्न चरणों में 242 स्थानीय आदिवासी उग्रवादियों ने 8 दिसंबर से दक्षिणी असम में करगंज और हैलाकांडी जिलों में असम राइफल्स और असम पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। अलग-अलग संगठनों से संबंधित इन उग्रवादियों ने 150 विभिन्न प्रकार के बंदूक और भारी मात्रा में गोला-बारूद जमा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *