रायपुर, 23 जनवरी 2020
खाद्य एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी को छत्तीसगढ़ के रायपुर विशाखापट्टनम को भारत माला परियोजना में शामिल करने के लिए बधाई दी है। श्री भगत ने अपने पत्र में कहा है कि इस परियोजना से छत्तीसगढ़ में विकास को और ज्यादा गति मिलेगी। श्री भगत ने केन्द्रीय मंत्री से रायपुर से बनारस मार्ग निर्माण की स्वीकृति देने का आग्रह किया। श्री भगत ने पत्र में रायपुर-बनारस मार्ग को बहुप्रतीक्षित मांग बताया हैै। इस मार्ग के निर्माण से छत्तीसगढ़ से बनारस आवागमन में बड़ी सुविधा होगी। इस मार्ग की स्वीकृति से आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा एवं झारखण्ड को भी सुविधा मिलेगी। श्री भगत ने रायपुर-बनारस मार्ग को यथाशीघ्र स्वीकृत करने का आग्रह किया है।