अंबिकापुर: जिले के नवागढ़ प्राथमिक शाला में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब स्कूल के छत का प्लास्टर भर भराकर गिर गया। गनिमत यह रही कि इस घटना के दौरान स्कूल के बच्चे प्रार्थना कर रहे थे। इस घटना से किसी भी बच्चे को चोट नहीं आई है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी स्कूल पहुंचे हैं और वे स्कूल के शिक्षकों से बात कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मामला नवागढ़ प्राथमिक स्कूल नवागढ़ प्राथमिक शाला के बच्चे रोजाना की तरह स्कूल पहुंचकर प्रार्थना कर रहे थे। इसी दौरान स्कूल के छत का प्लास्टर गिर गया। बताया जा रहा है कि स्कूल की छत का प्लास्टर कमजोर होने की शिकायत पहले भी ही की जा चुकी थी, लेकिन इस ओर अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया था।