मुकेश भारती बने “प्रदेश महासचिव”, कामधेनु सेना के छत्तीसगढ़ कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

देश के सबसे बड़े गौ रक्षार्थ संगठन कामधेनु सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण सेन की अनुशंसा पर कामधेनु सेना एवं विश्वस्तरीय गो चिकित्सालय नागौर (राजस्थान) के संस्थापक श्री श्री 1008 श्री स्वामी कुशालगिरी जी महाराज ने गोहितार्थ कामधेनु सेना के छत्तीसगढ़ प्रादेशिक कार्यकारिणी का विस्तार करते हुये सक्रिय गो सैनिकों को उच्च स्तर पर पदोन्नत किया है। जिसमें अरविन्द तिवारी को छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष , हरि अग्रवाल को प्रदेश पूर्वी उपाध्यक्ष , योगेश तिवारी को प्रदेश पश्चिमी उपाध्यक्ष , शैलेश तिवारी को प्रदेश उत्तरी उपाध्यक्ष , मुकेश भारती को प्रदेश उत्तरी महासचिव , शिखा चैतन्य द्विवेदी को प्रदेश सचिव एवं जयप्रकाश द्विवेदी को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। ये सभी पदाधिकारी लम्बे समय से संगठन से जुड़कर तन , मन , धन से गोसेवा , गोरक्षा कार्य में लगे हुये हैं। इन सभी पदाधिकारियों ने संकल्प लिया है कि संगठन ने जो भी जिम्मेदारी इन्हें सौंपी है उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। इनकी नियुक्ति से संगठन में हर्ष व्याप्त है और प्रदेश कार्यकारिणी टीम के सभी पदाधिकारियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण सेन , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ललित पालीवाल , राष्ट्रीय महासचिव दीपेन्द्र राठौड़ सहित कामधेनु संगठन के समस्त सैनिकों ने शुभकामनायें दी है। छत्तीसगढ़ में जिला / तहसील / ब्लाक एवं ग्रामीण स्तर पर कामधेनु सेना टीम का गठन का कार्य जारी है। जो भी महिला/ पुरुष गौ भक्त कामधेनु सेना संगठन से जुड़ने के इच्छुक हैं वे अरविन्द तिवारी (छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष) के मोबाईल नंबर 08839259771 तथा
मुकेश भारती (छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव) मोबाइल नंबर 9926158858 पर अपना पूरा नाम पिता/ पति का नाम, डाक का पूरा पता हिंदी भाषा में टाईप कर मोबाईल नंबर सहित साफ सुथरी फोटो बिना चश्मा , बिना टोपी के भेज सकते हैं। प्राप्त आवेदन पत्र उचित छानबीन के पश्चात परिचय पत्र नि:शुल्क जारी किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *