न्यूजीलैंड और भारत के बीच पांच टी-20 मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया ने मेजबान को सीरीज के पहले मुकाबले में छह विकेट से हराया था। भारत अब सीरीज में 1-0 से आगे है और इस मैच में अपनी बढ़त को और मजबूत करने के लिए उतरा है। टॉस जीतकर कीवी कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनके सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत भी दिलाई।
भारत को 133 रन का लक्ष्य
भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 132 रन पर ही रोक दिया है। ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कीवी टीम ने पहले तेज शुरुआत की लेकिन बाद में जडेजा, बुमराह और शमी की धारदार गेंदबाजी के सामने रन नहीं बना पाए।
न्यूजीलैंड की तरफ से मार्टिन गुप्टिल ने सर्वाधिक 33, कोलिन मुनरो (26) और टिम सीफर्ट ने नाबाद 26 रन बनाए। वहीं भारत की तरफ से रविन्द्र जडेजा ने सर्वाधिक दो विकेट अपने नाम किए।