गरियाबंद : शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ : जिले के 51 हजार 831 बच्चों को विटामिन-ए एवं 55 हजार 69 बच्चों को आयरन सिरप की खुराक पिलाये जाने का लक्ष्य

गरियाबंद 26 जनवरी  2020

जिला गरियाबंद में शिशु संरक्षण माह का आयोजन 24 जनवरी से 28 फरवरी  तक किया जा रहा है। इस अभियान में सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को विटमिन-ए व आरयन सिरप पिलाया जा रहा है। जिसमें शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ उप स्वास्थ्य केन्द्र नहरगांव जिला-गरियाबंद में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. एन. आर नवरत्न, सिविल सर्जन डॉ. जी. एल. टण्डन एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डॉ. रीनालक्ष्मी द्वारा विटमनि-ए एवं आयरन सिपर पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
जिला टीककारण अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की 9 माह से 05 पांच वर्ष के सभी बच्चों को विटामिन-ए एवं आरयन सिरप की खुराक सभी स्वास्थ्य केन्द्रों एवं आंगनबाड़ी क्रेन्द्रों में पिलाया जा रहा है एवं जो बच्चें छुटे जायेगें उन बच्चों को अतिरिक्त मॉनिटंिरंग कर दवा सेवन कराया जायेगा। विटामिन-ए वसा में घुलनशील विटामिन है जो प्रकृतिक रूप से कई खाद्य पदार्थो में मौजुद होता है। विटामिन-ए सामान्य दृष्टि प्रतिरक्षा प्रणाली के लिए महत्वपूर्ण हैं जों आंख की कार्निया की रक्षा करने में मदद करता है और हृदय फेफड़े गुर्दे और अन्य अंगों को ठीक से काम करने एवं रतौधीं रोग से छुटकारा और रोकथाम करने में मदद करता है। ।
इस अवसर पर विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, श्री शेखर सिंह धु्रव, सेक्टर सुपरवाईजर श्री के.के कृषाणु, एम. एल. कश्यप, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, सभी स्वास्थ्य कर्मचारी, आंबनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन एवं ग्रामीण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *