सुकमा, 27 जनवरी 2020
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंदन कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत सुकमा जनपद पंचायत क्षेत्र के सभी मतदाताओं को 28 जनवरी को बिना किसी भय के स्वतंत्र और निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मताधिकार प्रत्येक मतदाता का अधिकार है तथा लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने इस महत्वपूर्ण अवसर पर सभी मतदाताओं को अपने-अपने घरों से निकलकर मतदान केन्द्रों में पहुंचने और किसी धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय, भाषा या किसी अन्य प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान कर लोकतंत्र के पर्व में शामिल होने की अपील की।