भोपाल
औबेदुल्लागंज स्टेशन को दो ट्रेनों का हॉल्ट मिला है। रेल प्रशासन ने अमरकंटक व ओवर नाइट एक्सप्रेस औबेदुल्लागंज पर रुकेगी। वहीं, सोमनाथ को सालीचौका रोड और कामायनी एक्सप्रेस को पथरिया स्टेशन पर हाल्ट दिया है। इस बीच पुरी-जोधपुर की सेवा बहाल हो गई है। भोपाल-दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस और 22191 7222192 इंदौर-जबलपुर-इंदौर को 7 और और 8 अक्टूबर से औबेदुल्लागंज स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर छह महीने के लिए हाल्ट दिया गया है।
यात्रियों को परेशान करने वाले आॅटो चालकों पर कार्रवाई
प्लेटफॉर्म पर आते ही यात्रियों को जबरन अपने आॅटो में बैठने के लिए मजबूर करने पर कई आॅटो रिक्शा वालों पर आरपीएफ ने कार्रवाई की है। यह कार्रवाई धारा के तहत 145,147 रेलवे एक्ट की गई। अधिकारियों का कहना है कि त्योहारी सीजन में यात्रियों को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।