रायपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को 71 वें गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर प्रस्तुति देने देशभर से दिल्ली आए कलाकारों से मुलकात की। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की ओर से ‘ककसार’ की नृत्य की प्रस्तुति देने वाले नारायणपुर के आदिवासी कलाकारों से भी मुलाकात की और उनकी जमकर सराहना की। राष्ट्रपति कोविंद ने मुलाकात के दौरान ली गई एक तस्वीर ट्विटर पर भी पोस्ट की है। कल राजपथ में निकली छत्तीसगढ़ की झांकी की तस्वीर को राष्ट्रपति के फेसबुक और ट्विटर अकॉउंट में भी पोस्ट हुई थी। छत्तीसगढ़ की झांकी को नेशनल मीडिया सहित पूरे देश से लोगों की जमकर तारीफ मिली है।
उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर निकलने वाली परेड के लिए देश के अलग-अलग राज्यों की झांकियों का चयन किया गया था, जिसमें छत्तीसगढ़ की झांकी ने राजपथ में झांकियों की अगुवाई की थी। छत्तीसगढ़ की झांकी के साथ नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के नृतक दल ने ‘ककसार’ नृत्य और लोक गीत की शानदार प्रस्तुति दी थी।
छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने मोह लिया देश का मन
कई राज्यों की झांकियों में छत्तीसगढ़ की झांकी पहले नंबर पर होने के साथ ही इस आकर्षक झांकी ने सभी वर्ग के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। सोशल मीडिया पर भी छत्तीसगढ़ की झांकी की तस्वीर पोस्ट करते हुए कई लोगों ने जमकर तारीफ की है।