NZvIND: न्यूजीलैंड के खिलाफ हिसाब बराबर करने उतरेगी टीम इंडिया, ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI…कल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। शुरुआती दो मुकाबले जीतकर भारतीय टीम के इरादे बुलंद हैं और वे अपने विजय रथ को जारी रखते हुए सीरीज में विजयी बढ़त हासिल करना चाहेगी। हेमिल्टन के सेडेन पार्क में होने वाले मुकाबले में विराट सेना पिछले साल की हार का बदला भी लेना चाहेगी। टीम इंडिया ने पिछले साल फरवरी में यहां पर एक मैच खेला था जिसमें उसे रोहित की कप्तानी में चार रनों से हार झेलनी पड़ी थी।

हेमिल्टन की फ्लैट ट्रैक पिच पर हमेशा से हाई स्कोरिंग मैच हुए हैं, ऐसे में यहां गेंदबाजों का काम मुश्किल हो सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए विराट टीम में कुछ बदलाव के साथ उतर सकते हैं तो ऐसे में आईये एक नजर डालते हैं टीम के संभावित 11 खिलाड़ियों के बारे में।

सलामी बल्लेबाज:
केएल राहुल ने दोनों मैचों में अर्धशतक लगाए हैं हालांकि रोहित फिलहाल लय हासिल नहीं कर पाए हैं लेकिन तीसरे मैच में इस जोड़ी में कोई बदलाव मुश्किल ही है।

मध्यक्रम
टीम के मध्यक्रम का भार एक बार फिर से कप्तान विराट कोहली के कंधों पर ही होगा और यहां उनका साथ देंगे श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे की जोड़ी। अय्यर ने जहां चौथे स्थान पर शानदार प्रदर्शन किया है वहीं मनीष को अभी तक कुछ खास मौके नहीं मिले हैं।

ऑलराउंडर
बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा और शिवम दुबे की जगह भी लगभग पक्की है। दोनों ने ही टीम की जीत में जरुरत पड़ने पर अब तक अहम योगदान दिया है।

गेंदबाज
टीम की गेंदबाजों ने दूसरे मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, ऐसे में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह का खेलना भी तय है। यहां पर एक बदलाव के रूप में शार्दुल ठाकुर की जगह नवदीप सैनी को मौका मिल सकता है। वहीं युजवेंद्र चहल की जगह भी पक्की लगती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *