Intresting News – पंचायत चुनाव में मिली हार, तो मतदाताओं से मांगने लगा बांटे हुए सामान,

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे आरंग में पंचायत चुनाव के बाद दिलचस्प नजारा देखने को मिला है. एक तरफ जीत की खुशी में जश्न का माहौल है, तो दूसरी ओर हार के बाद गहमागहमी का माहौल है. दरअसल आरंग थाना क्षेत्र के भंसोज गांव में पंच प्रत्याशी मनोहर देवांगन अपने वार्ड के मतदाताओं को प्रलोभन देने कई घरेलू सामान बांटा था. जब वह हार गया, तो सभी लोगों से अपना सामान मांगने लगा. जिसके बाद सभी वार्डवासी एकत्रित हुए और बाजार में एक जगह ले जाकर उसका सामान फेंक दिया है.  अब पुलिस ने दोनों पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

प्रदेश भर के 57 विकासखंडों में मंगलवार को मतदान हुआ है. जिसमें से आरंग का भंसोज गांव भी शामिल है. यहां पंच पद के लिए एक ही परिवार से दो भाई खड़े हुए थे. दोनों की आपस में बनती नहीं थी. यही वजह है कि दूसरा भाई मनोहर देवांगन चुनाव जीतने के लिए मतदाताओं को सामान वितरण किया था. जिसमें भारी मात्रा में साड़ी, मिक्सर ग्राइंडर, कुकर, कपड़े, फल समेत कई सामान थे. लेकिन जब चुनाव के नतीजे सामने आए, तो उसे 114 वोट में से कुल 8 वोट मिले, यानी घर के भी वोट नहीं मिले. इस तरह उसकी बुरी हार हुई.

जिसके बाद वह गांव के लोगों को धमकी देने लगा और बांटे गए सामान को वापस मांगने लगा. गांव के सभी लोग एकजुट हुए और अपने-अपने घर से सामान लाकर बाजार में एक जगह फेंक दिया है. इस दिलचस्प नजारे के बाद गांव में भीड़ इकठ्ठा हो गई है. गांव के लोग काफी आक्रोशित है. उनका कहना है कि उसने सामान बांटा है तब हमने लिया किसी ने पहले से समाना मांगा नहीं है. वहीं घटना के बाद पंच प्रत्याशी मनोहर देवांगन वहां से फरार हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सामान बांटने वाले प्रत्याशी और लेने वाले मतदाताओं यानी दोनों पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *