बिलासपुर : इन दिनों देश मे मॉब लिंचिंग की खूब चर्चा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी। जिसमे भीड़ ने सुवर चोरी करने के आरोप के दो युवक अभिषेक मोंगरे और शुभम को पकड़ लिया। उनके हाथ-पांव को बांधकर उनकी जमकर पिटाई की। उनकी इतनी पिटाई की गई की वो लहूलुहान हो गये ।।इन सब के बीच मारपीट की इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया।
बाद में इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया। इस पूरी घटना के बाद रविवार को बिलासपुर पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने इस मामले को गंभीर बताते हुए जांच और कार्यवाही करने की बात कही थी। जिसके बाद से पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्यवाही तेज कर दी थी।इसी परिप्रेक्ष्य में अब तक पुलिस ने 6 लोगो की गिरफ्तारी की है।
पुलिस की आलाअधिकारियो की माने तो इन 6 लोगों के अलावा और भी लोगो की गिरफ्तारी हो सकती है विडियो एनालिसिस किया जा रहा है, अभी जांच जारी है। पकड़े गए आरोपियों में शिव प्रसाद, विष्णु वंशकार, शुक्ला वंशकार, गुड्डू, सुजीत और किशन हैं।
ताम्रध्वज साहू, गृहमंत्री, छत्तीसगढ़।