रायपुर, 29 अक्टूबर 2020
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी शहीद दिवस के अवसर पर गांधी जी और देश के अमर शहीदों के बलिदान को नमन किया है। श्री बधेल ने अमर शहीदों के प्रति श्रद्धाजलि अर्पित करते हुए कहा है कि शहादत अमूल्य होती है, देश पर प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों का ऋण कभी नही चुकाया जा सकता।
श्री बघेल ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश में शांति और भाईचारा बनाए रखने के लिए हमेशा प्रयास किया। बापू के दिखाए राह पर चलकर हम देश में समरसता और सौहार्द बनाए रख सकते हैं। राज्य सरकार भी गांधी जी के दिखाए गए मार्ग पर चलते हएु ग्राम स्वराज के लक्ष्य को साधने के लिए काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब हम अपने देश की अखण्डता, स्वतंत्रता, शांति और तरक्की बनाए रखने के लिए सच्चे मन से योगदान दें।