रायपुर, 29 जनवरी 2020
धान उपार्जन केन्द्र प्रभारी श्री अनिल कुमार मेश्राम को सर्मथन मूल्य पर धान खरीदी कार्य में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। कबीरधाम जिले के बोड़ला अनुविभागीय अधिकारी द्वारा धान खरीदी केन्द्र समानापुर के निरीक्षण के दौरान धान खरीदी निति एवं शासन के निर्देशों के विपरीत बिना ढेरी लगाये खरीदी किया जाना पाया गया । उपार्जन केन्द्र प्रभारी श्री मेश्राम द्वारा बिना ढेरी लगाए धान खरीदी कार्य को गंभीर लापरवाही एवं कर्तव्यों का अवहेलना मानते हुए, संचालक मंडल एवं संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं दुर्ग के अनुमोदन की प्रत्याशा में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। श्री मेश्राम के स्थान पर श्री बीरबल सार्वे को धान उपार्जन केन्द्र समनापुर का प्रभारी बनाया गया है।