जांजगीर-चांपा – जिले के डभरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम बगरैल निवासी शिवदास का पांच वर्षीय पुत्र साहिल दास 30 जून को अचानक लापता हो गया था, जिसका शव ग्रामीणों ने देर शाम गांव के एक तालाब में देखा और इसकी जानकारी साहिल के परिजनों को दी। इसके बाद मामले की सूचना डभरा पुलिस को दी गई। सूचना पाकर डभरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और तालाब से शव को बाहर निकलवाया। पुलिस की छानबीन में चौकाने वाला मामला सामने आया है। हत्यारों ने बच्चे कीे दोनों आंखों में पेचकस गोदकर पहले उसे मौत के घाट उतारा और फिर शव को तालाब में फेंक दिया। बच्चे की निर्मम हत्या से परिजन एवं ग्रामीण जहां स्तब्ध हैं। वहीं डभरा पुलिस भी इस सोच में पड़ गई है कि मासूम से आखिर ऐसी क्या दुश्मनी थी कि हत्यारों ने दोनों आंखों में पेचकस गोदकर उसकी निर्मम हत्या कर दी और शव को तालाब में फेंक दिया। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर डभरा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जब उसके साथ खेल रहे बच्चो से पूछताछ किया तब ऎसे तथ्य सामने आया जो सबकॊ हैरान कर देने वाला था पुलिस वालो को भी सोच मे डाल दिया,,,,आम के फल कॊ लेकर उसी के साथ खेल रहे उसी की हम उम्र के चार बच्चो ने दिया घटना कॊ अनजाम ,,, वही मृतक बच्चे का शव कर पोस्टमार्डम के लिए भेजा गया है ।
आर० डी० मिश्रा ( उप निरीक्षक डभरा )
रिपोर्ट बसंत चंद्रा