वामपंथ उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सवेरे 06:45 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान
रायपुर. 30 जनवरी 2020
प्रदेश में पंचायत आम निर्वाचन के दूसरे चरण के निर्वाचन के लिए 31 जनवरी को सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे। वामपंथ उग्रवाद प्रभावित जिलों दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा में सवेरे पौने सात बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान होगा। बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा और बस्तर विकासखंड तथा कांकेर के भानुप्रतापपुर एवं दुर्गकोंदल विकासखंड में भी सवेरे पौने सात बजे से दोपहर दो बजे तक वोट डाले जाएंगे।