दंतेवाड़ा
जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वरार्टू (घर वापस आईये) के तहत विधानसभा चुनाव से पहले सक्रिय 2 नक्सलियों मार्जूम पंचायत मिलिशिया सदस्य पेजाराम मंड़ावी पिता स्व. कोसा राम मंड़ावी एवं मार्जूम डीकेएमएस सदस्य हांदा मंड़ावी पिता स्व.कोसा राम मंड़ावी ने दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव रॉय के समक्ष किया आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पित दोनो नक्सली कटेकल्याण एरिया कमेटी के मार्जूम पंचायत में सक्रिय थे। नक्सली बंद के दौरान रोड खोदना, पेड काटना एवं नक्सली बैनर, पोस्टर एवं पाम्पलेट लगाने की वारदातों में शामिल थे। लोन वरार्टू अभियान के तहत अब तक 166 ईनामी नक्सली सहित कुल 652 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।