रायपुर। राइट टू एजुकेशन के तहत इस सत्र में स्कूलों की संख्या में इजाफा हुआ है अब 32 और नए स्कूलों में RTE के जरिये प्रवेश लिए जा सकेंगें। स्कूलों की संख्या अब बढ़कर 831 हो गई है, जो अब तक 799 थी।
पिछले साल के मुकाबले इस साल और ज्यादा स्कूल होंगे, जिसमें प्रवेश के लिए आवेदन किए जा सकेंगे। इन नए स्कूलों में इसी सत्र से प्रवेश की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी।
बता दें कि राइट टू एजुकेशन के तहत प्राइवेट स्कूलों में गरीब बच्चों को प्रवेश दिया जाता है और स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया मार्च से शुरु कर दी जाएगी जो पूरी तरह ऑनलाइन होगी और उसके बाद अप्रैल से स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी।