छत्तीसगढ़ को बजट 2020 में केंद्र सरकार ने कुछ दिया तो नहीं, बल्कि 2 हजार करोड़ का हो रहा नुकसान…भूपेश बघेल

रायपुर: दिल्ली प्रवास पर गए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार देर रात वापस लौटे। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय बजट 2020 को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने बजट में छत्तीसगढ़ को तो कुछ दिया नहीं, बल्कि और 2 हजार करोड़ नुकसान हुआ है।

उन्होंने आगे कहा कि बजट में गरीब, किसान और नौजवानों के लिए कुछ भी नहीं है। इस बजट में न ही महिलाओं के लिए और न व्यापारियों के लिए कोई सोच है। मैने बजट को लेकर पहले ही कहा था कि बजट बहुत ही निराशाजनक रहेगा। केंद्र सरकार सभी सरकारी उपक्रमों को बेच रही है। ओएनजीसी से पैसा निकाल लिए, आरबीआई से पैसा निकाल लिए, कोल इंडिया से पैसा निकाल लिए, अब इंश्योरेंस कंपनी को बेचने की तैयारी चल रही है।

वहीं, उन्होंने जीएसटी को लेकर कहा कि केंद्र सरकार जीएसटी लागू करने के बाद पांच साल राहत देने की बात कही थी, लेकिन अब वो शेष के साथ जोड़ दिया है। इससे प्रदेश को 2 हजार करोड़ का नुकसान हो रहा है।

इस दौरान उन्होंने बीजापुर के फरसेगढ़ कैम्प में सीएएफ जवानों के बीच हुई फायरिंग को लेकर कहा कि बेहद दुर्भाग्यजनक घटना हुई है। नारायणपुर में आईटीबीपी जवानों के बीच हुए संघर्ष के बाद अधिकारियों को अध्ययन करने का निर्देश दिया गया था। ऐसी घटना दोबारा हुई है, ये घटना भी बेहद दुखद है। इसकी भी जांच करवाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *