India vs New Zealand 1st ODI Live Cricket Score: हैमिल्टन में खेले गए पहले वन-डे में न्यूजीलैंड ने चार विकेट से शानदार जीत दर्ज की। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 348 रन का विशाल लक्ष्य रखा था। जवाब में रॉस टेलर के नाबाद शतक के बूते कीवियों ने 11 गेंद पहले ही यह स्कोर पा लिया। न्यूजीलैंड का यह भारत के खिलाफ सबसे सफल रन चेज भी था। इस तरह तीन मैच की वन-डे सीरीज में मेजबान टीम 1-0 से आगे हो गई। अब दूसरा मैच 8 फरवरी को खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड को तीन ओवर में 12 रन की दरकार
47वां ओवर करने जसप्रीत बुमराह आए हैं। ओवर से सिर्फ तीन रन आए। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 18 गेंदों में 14 रन बनाने हैं।
न्यूजीलैंड ने जीता पहला वन-डे
हैमिल्टन में खेले गए पहले वन-डे में न्यूजीलैंड ने चार विकेट से शानदार जीत दर्ज की। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 348 रन का विशाल लक्ष्य रखा था। जवाब में रॉस टेलर के नाबाद शतक के बूते कीवियों ने 11 गेंद पहले ही यह स्कोर पा लिया। न्यूजीलैंड का यह भारत के खिलाफ सबसे सफल रन चेज भी था। इस तरह तीन मैच की वन-डे सीरीज में मेजबान टीम 1-0 से आगे हो गई। अब दूसरा मैच 8 फरवरी को खेला जाएगा।
एक ही ओवर में दो झटके
दूसरी गेंद पर नीशाम के आउट होने के बाद आखिरी बॉल पर भी भारत को विकेट मिला। दूसरा रन चुराने के चक्कर में नए बल्लेबाज कॉलिन डी ग्रैंडहोम रन आउट हो गए। डीप मिडविकेट से फेंका गया कोहली का थ्रो इतना सटीक था कि आसानी से अय्यर ने रन पूरा करने से पहले रन आउट कर दिया। 46 ओवर्स के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर: 331/6। अब न्यूजीलैंड को 24 गेंदों में 17 रन की दरकार।
नीशाम बने भारत के पांचवें शिकार
न्यूजीलैंड मजबूत स्थिति में था। इस तरह के बड़े शॉट की कोई जरूरत नहीं थी, लेकिन छक्का मारने की फिराक में मोहम्मद शमी को जेम्स नीशाम (9) ने ऊंचा शॉट मारा, लेकिन एक बार फिर लॉन्ग ऑफ पर मुस्तैद केदार जाधव ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की।
रॉस टेलर का शतक
रॉस टेलर का शतक। 73 गेंदों पर 35 वर्षीय रॉस ने सैकड़ा पूरा किया। क्या यह अनुभवी बल्लेबाज आज अपनी टीम को जीत दिला पाएगा? 43 ओवर्स के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर: 323/4, रॉस टेलर (101), जेम्स नीशाम (7), अब न्यूजीलैंड को 36 गेंदों में 25 रन की दरकार।
न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिरा
अहम मौके पर भारत को मिला विकेट। कुलदीप यादव ने 41 ओवर की चौथी गेंद पर टॉम लाथम को मोहम्मद शमी के हाथों कैच आउट करवाया। लॉन्ग ऑन क्षेत्र में छक्का मारने की फिराक में कीवी कप्तान बाउंड्री पर धरे गए। 42 ओवर्स के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर: 311/4, रॉस टेलर (98), जेम्स नीशाम (1) अब न्यूजीलैंड को 48 गेंदों में 37 रन की दरकार।
ठाकुर का महंगा ओवर
शार्दुल ठाकुर 40वां ओवर करने आए। ओवर की दूसरी गेंद पर टॉम लाथम ने छक्का लगाया। इस ओवर से आए 22 रन। दो छ्क्के और दो चौके लगे।
न्यूजीलैंड अब पूरी तरह मैच में आ चुकी हैं। टेलर और लाथम ताबड़तोड़ अंदाज मे बल्लेबाजी कर रहे हैं। अब किसकी जीत होगी यह तय नहीं है। मैच रोमांच की ओर। दोनों के बीच 105 रन की साझेदारी हो चुकी है।
महंगा ओवर
मोहम्मद शमी 36वां ओवर करने आए इस ओवर में दो चौके लगे। ओवर से आए कुल 13 रन। इसके बाद जडेजा के ओवर भी महंगा साबित हुआ। जडेजा के ओवर में दो चौके और एक छक्का लगा। कुल 15 रन आए इस ओवर से। 37 ओवर्स के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर: 250/3, रॉस टेलर (73), टॉम लाथम (41)
टेलर का अर्धशतक
कुलदीप लगातार गेंदबाजी कर रहे हैं। आज वो महंगे साबित हुए हैं। टॉम लाथम और टेलर बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस बीच टेलर ने अपना अर्धशतक पूरा किया।कुलदीप के इस ओवर से आए 14 रन। 34 ओवर्स के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर: 210/3, रॉस टेलर (50), टॉम लाथम (22)
न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा
विराट कोहली ने दिलाई जॉन्टी रोड्स की याद। विकेट की ओर छलांग लगाते हुए हवा में ही स्टंप्स पर बेहतरीन थ्रो। महज कुछ सेंकेंड्स और इंच से न्यूजीलैंड ने शतक की ओर बढ़ रहे हेनरी निकोलस का बहुमुल्य विकेट खोया। 82 गेंदों पर 11 चौके की मदद से 78 रन बनाकर निकोलस रन आउट। 29 ओवर्स के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर: 171/3, रॉस टेलर (39), टॉम लाथम (0)
50 रन की साझेदारी
तीसरे विकेट के लिए निकोलस और रॉस टेलर के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हुई। 27 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 161/2 हेनरी निकोलस (77) और रॉस टेलर (31) अब यहां से कीवियों को जीतने के लिए 23 ओवर्स में 187 रन की दरकार है और भारत को एक विकेट की सख्त दरकार।
न्यूजीलैंड के 150 रन पूरे
न्यूजीलैंड के 150 रन पूरे। 25.3 ओवर में मोहम्मद शमी को चौका मारते हुए हेनरी निकोल्स ने टीम के लिए लगभग आधा सफर तय कर दिया।