महिला बाल विकास सचिव ने आंगनबाड़ी केन्द्र बड़े बंजोड़ा का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की प्रगति की समीक्षा की
रायपुर, 06 फरवरी 2020
महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने कोण्डागांव जिले में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की प्रगति की समीक्षा की और सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में सुपोषण वाटिका हेतु स्थान संरक्षित कर बच्चों के लिए फल, सब्जी लगाये जाने के भी निर्देश दिये। समीक्षा बैठक के उपरांत उन्होंने जिले के आंगनबाड़ी केन्द्र बड़े बंजोड़ा जाकर आंगनबाड़ी केन्द्र के केंटीन एवं सुपोषण वाटिका का निरीक्षण किया। श्री परेदशी ने स्वयं अपने हाथों से बच्चों को गर्म भोजन भी परोसा एवं बच्चों के बीच बैठकर उनसे बातें की। बच्चों ने भी गीत व अभिनय कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री नीलकण्ठ टीकाम सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
सचिव द्वारा सुपोषण अभियान के तहत प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रों में सुपोषण वाटिका तैयार करने हेतु आंगनबाड़ी केन्द्र के आस-पास जगह चिन्हांकित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में भोजन पकाने हेतु गैस सिलेण्डर की उपलब्धता बनाए रखने की व्यवस्था सुनिंिश्चत करने कहा। इस दौरान श्री परदेशी ने सुपोषण अभियान के लक्षित हितग्राहियों के लिए चांवल हेतु मांग पत्र भेजने एवं आंगनबाड़ी के बच्चों को सुरक्षित सड़क पार कराने हेतु व्यवस्था करने के लिए कहा। आंगनबाड़ी केन्द्र में श्री परदेशी ने वृद्धि चार्ट पंजी, वजन मशीन, अनौपचारिक शिक्षा से संबंधित खिलौने एवं बच्चों के अनौपचारिक शिक्षा के अनुप्रयोग को भी देखा।