नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Rose Day 2020 Wishes: वैलेंटाइन वीक का पहला दिन रोज़ डे के नाम से मनाया जाता है। वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू होकर, 14 फरवरी वैलेंटाइन डे तक चलता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे को गुलाब देकर वैलेंटाइन्स डे की मुबारकबाद देते हैं और अपने प्यार का इज़हार करते हैं। इसके साथ एक-दूसरे के साथ खास डेट प्लैन भी करते हैं। अपने करीबी को खूब सारे गुलाब देते उन्हे बताते कि वह आपके लिए कितने स्पेशल हैं।
लाल रंग का गुलाब रोमांस का प्रतीक है, तो पीले गुलाब करीबी दोस्तों को दिए जाते हैं। अगर आप सिर्फ दोस्त से कहीं बढ़कर हैं लेकिन प्रेमी से कम हैं, तो आप अपने खास दोस्त को गुलाबी गुलाब भेंट कर सकते हैं। अगर आप किसी से ख़फा हैं तो ये दिन पुरानी बातों को भुलाकर दोबारा दोस्ती का हाथ बढ़ाने के लिए भी अच्छा है। इसके लिए आप उस शख़्स को सफेद गुलाबों का एक गुलदस्ता दे सकते हैं।
सिर्फ लाल गुलाब ही नहीं वैलेंटाइन्स डे के मौके पर बाकी रंगों के गुलाब भी भेंट किए जाते हैं
लाल गुलाब का इस्तेमाल प्यार जताने के लिए किया जाता है। तो, पीला गुलाब दोस्ती की नई शुरुआत के लिए होता है। अगर इस दिन आप किसी से माफी मांगना चाहते हैं तो उन्हें सफेद गुलाब भेंट करें। वहीं, किसी का शुक्रिया अदा करने के लिए पिंक रंग का गुलाब देना अच्छा होगा। संतरी रंग का गुलाब उन्हें दिया जाता है जो दोस्त से बढ़कर हों। अगर आपको किसी से पहली नज़र में प्यार हो जाए तो उन्हें लैवेंडर गुलाब दें।
खुशबू से खुशनुमा तुम आज भी होते होगे
जब भी मेरे प्यार की निशानी “गुलाब” को
तुम अपनी डायरी में महकता देखते होगे
काश वो समझते इस दिल की तड़प को,
तो यूं हमें रुसवा ना किया होता,
उनकी ये बेरुखी भी मंज़ूर थी हमें,
बस एक बार हमें समझ लिया होता!
हैप्पी रोज़ डे।