नईदिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज 70 सीटों पर मतदान संपन्न हुए। एक ही चरण में संपन्न हुए चुनावों के एग्जिट पोल भी कई चैनलों और सर्वे एजेंसियों ने जारी किए है इन अनुमानों के मुताबिक दिल्ली में फिर से आप पाटी को पूर्ण बहुमत मिल रहा है। आज आए कई एग्जिट पोल के नतीजों में AAP ने बीजेपी को काफी पीछे छोड़ दिया है, वहीं, कांग्रेस का खाता भी खुलता नहीं दिख रहा है।